डोईवाला विधानसभा में एक दर्जन से अधिक जनसभा को किया संबोधित मिला, भारी जन समर्थन
बसपा, पूर्व सैनिकों व आम आदमी से जुड़े कई नेताओं ने उमेश टीम का थामा दामन
डोईवाला– खानपुर विधायक एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने डोईवाला विधानसभा में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने माजरी ग्रांट , मारखम ग्रांट, थानो, भोगपुर, रानीपोखरी, समेत विभिन्न क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान डोईवाला में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए बसपा, आम आदमी पार्टी व पूर्व सैनिकों को अपनी टीम में शामिल किया।
अपने संबोधन में खानपुर विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उन्होंने जनता के हित के लिए लगातार संघर्ष किया है ।अपनी विधानसभा क्षेत्र में 7.5 हजार पेंशन लगाई। सिडकुल की स्वीकृति उपजिला अस्पताल की स्वीकृति समेत तमाम सुविधाएं दी।
परंतु हरीश रावत व त्रिवेंद्र रावत मुख्यमंत्री रहते हुए भी डोईवाला विधानसभा को कोई बड़ी योजना का लाभ नहीं दे सके। उनके मुख्यमंत्री रहते हरिद्वार की जनता को भी कोई लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आज भले ही वह कितने बड़े स्टार प्रचारक चुनाव में ले आए लेकिन उनका चुनाव जनता लड़ रही है और जनता उन्हें चुनाव जिताएगी। उन्होंने वादा किया कि यदि वह चुनाव जीते तो डोईवाला के अस्पताल का उच्चीकरण करवाकर उप जिला अस्पताल बनेगा। साथ ही डोईवाला में सिडकुल की स्थापना होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डोईवाला से बेहतर जगह सिडकुल के लिए नहीं हो सकती। जहां पर एयरपोर्ट से लेकर तमाम सुविधाएं मौजूद है। उन्होंने भाजपा कांग्रेस पर खनन, शराब व भू माफियाओं से मिली भगत का आरोप जड़ा। इस दौरान उन्होंने थानों क्षेत्र में एक दुकान पर कड़ी चावल और पल्लर का भी सवाद चखा। इस अवसर पर फुरकान अहमद कुरेशी, विजय बक्शी, शिव प्रसाद सेमवाल, राजा, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी, गोपाल शर्मा, सोनी कुरेशी ,पूर्व सभासद मनीष धीमान, सहित तमाम स्थानीय लोग मौजूद रहे।