-घायल होने के बावजूद ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के पश्चात संविधान की दिलाई शपथ
– घायल अधिशासी निदेशक के लिए चिंतित दिखे लोग
डोईवाला- गणतंत्र दिवस के अवसर पर डोईवाला शुगर मिल में आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करने से पूर्व ही मिल के सुरक्षा कर्मी की ओर से गोली चल गई। जिसमें ध्वजारोहण करने के लिए खड़े अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गए ।परंतु उन्होंने अपनी कर्तव्य परायणता का परिचय देते हुए एक कर्मयोगी के रूप में संविधान की परंपरा को निभाया और ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रगान हुआ और उसके बाद उन्होंने कर्मियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। तब तक किसी कर्मचारी को उनके गोली लगने तक का आभास नहीं हुआ।
परंतु उसके पश्चात खून बहने व अत्यधिक दर्द होने के चलते वह अस्पताल की ओर निकल गए। इसके बाद उन्होंने अस्पताल में उपचार कराया और वह शाम को फिर शुगर मिल पहुंचे और अपने कार्यो को निभाने लगे वहीं उनको गोली लगने का समाचार मिलते ही कर्मचारी उनका हाल जानने के लिए कार्यालय पहुंचे। तो वहीं कई लोगों ने उनके स्वास्थ्य शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
देखे वीडियो-
यहां बता दे की शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह लगातार किसानों, मजदूरों के हितेषी रहे हैं और बूढ़ी हो चुकी इस मिल के जीर्णोद्धार करने व उपलब्धि भरी रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं। उनके साथ इस तरह की घटना से लोग स्तब्ध हैं। वहीं उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी की कर्तव्य परायणता इस बात से भी नजर आती है की गोली लगने के बावजूद भी उन्होंने अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज करते हुए संविधान की परंपरा को अपनाया और ठीक समय पर ध्वजारोहण कर अपने कार्य का निर्वहन किया। वहीं लापरवाही बरतने पर उक्त सुरक्षाकर्मी सुभाष वर्मा को निलंबित कर दिया है। परंतु इस मामले में भी अधिशासी निदेशक ने बड़ा दिल दिखाते हुए उक्त कर्मचारी को पुलिस के सुपर्द नहीं किया ।बल्कि उन्होंने एक जांच कमेटी गठित करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं।