डोईवाला- रणजीत चिल्ड्रनस एकेडमी की ओर से वार्षिक समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मौजूद दर्शकों का मन मोहा। इस दौरान बच्चों ने गढ़वाली, राजस्थानी, पंजाबी व देशभक्ति प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान बच्चों ने गढ़वाली गीत ठुमक ठुमक जब हिटोची तू पहाड़ी बटुमा …. के अलावा देशभक्ति गीत संदेशे आते है। आदि कई शानदार प्रस्तुतियां दी। वही ओ माय फ्रेंड गणेशा व जुंबा डांस, गुलाबी शरारा लगलू मनान आदि गीतों पर भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश सदस्य गौरव सिंह ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति बढ़ती लोकप्रियता अच्छा संकेत है।
इससे बच्चे अपने संस्कृति की और आकर्षित होंगे। विद्यालय के प्रबंधक रणजीत सिंह ने कहा कि उनका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को शिक्षा के साथ ही अपनी संस्कृति से जोड़ना है। जिसको लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह,विद्यालय संस्थापक सरदार चतर सिंह, दलजीत सिंह, धनपाल नेगी, मुर्शीद अहमद, रविंद्र सिंह, संदीप सिंह, महेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य जसबीर कौर, सुषमा, हिमानी, सविता लक्ष्मी, प्रिया, संगीता नौटियाल, कंचन, प्रीति ,तनप्रीत कौर, प्रीति वर्मा, लक्ष्मी, नीलम शर्मा आदि मोजूद रहे।