देहरादून- पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के चकराता विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार शाम मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिला। जिस पर डोईवाला में एरों सिटी ओर टाउनशीप मामले में जनता के आक्रोश की जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री की ओर से एरोसिटी पर बयान दिए जाने व टाउनशिप मामले में स्पष्टीकरण ना होने के चलते फैले भ्रम की स्थिति पर भी चर्चा की। कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि टाउनशीप निर्माण का जो प्रस्ताव आया है उससे किसान अपने पुश्तैनी जमीन पर काफी वर्षों से खेती कर रहे हैं और अब उन्हें जमीन जाने का खतरा सता रहा है। तो इससे उनमें काफी रोष है। इसको लेकर संबंधित ग्राम पंचायत खुली बैठक में इसके विरोध में प्रस्ताव पास कर चुकी हैं। और किसान भी अपनी भूमि देने को तैयार नहीं है।
कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कि डोईवाला में जिस जगह सरकार यह इंटीग्रेटेड टाउनशिप ला रही है वहां देहरादून जिले की सबसे बेहतरीन फसल उत्पादन होती है और गन्ना सप्लाई का भी यह एक केंद्र है। इसी के साथ यहा उत्पादित मसाले विदेशों तक भी भेजे जाते हैं। प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में टिहरी विस्थापित रहते हैं जो पहले भी विस्थापन का दर्द झेल चुके हैं। उन्हें दोबारा विस्थापन की ओर भेजना अन्याय होगा। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि किसानों के बिना सहमति के कोई भी जमीन अधिग्रहण नहीं की जाएगी और यदि किसान सहमत नहीं होते तो टाउनशिप प्रोजेक्ट को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, राजेंद्र शाह, महेश जोशी आदि मौजूद रहे।